फतुहा (एस एस केशरी) : नदी थाना क्षेत्र के प्रांगण में शनिवार को विभिन मामले के जप्त 39 लीटर विदेशी और 2219 लीटर देशी एंव महुआ शराब का विनिषटीकरण पटना के उत्पाद निरीक्षक और अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह के देखरेख में किया गया.मौके पर नदी थानाधयक्ष सक्रेन्द कुमार बिंद आदि मौजूद थे.