डीआइजी मनु महाराज ने जमुई में बढते अपराधों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस प्रशासन के साथ किया समीक्षात्मक बैठक।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/ संजय कुमार)
जिले पहुचें मुंगेर प्रक्षेत्र के डी आई जी मनु महाराज को गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ सलामी दी गयी, तत्पश्चात  समाहरणालय स्थित आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी ।जिसमें जिले के  डीएसपी राम पुकार सिंह ,लालबाबू यादव झाझा थाना अध्यक्ष दलजीत झा समेत अधिकांश पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।वहीं मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में बढते अपराधों पर जल्द लगाम नहीं लगाया गया तो सभी पदाधिकारी के विरुद्ध कर्यवाई की जायेगी। जिले के यंग ड़यनेमिक एस पी डाॅ0 इनामुल हक मेंगनू ने बहुत हद तक अपराध एवं नक्सल गतिविधि को कंट्रोल करने के लिए ठोस कदम उठाया है।मलयपुर व बरहट हत्या कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है और बहुत जल्द ही सीएसपी संचालक और नवीनगर कपडा व्यवसायी के हत्यारे का खुलासा किया जायेगा और अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। इस अवसर पे उनहोंने  कहा की जमुई में हम अपराधियों को चैन से सोने नहीं देंगें।इसके लिए मुझे जो कुछ भी करना पडेगा वो मैं करूँगा और इसके लिए मैं हर समय तैयार हूँ।उन्होंने कहा कि जमुई के लोग अमन चैन और शान्ति से सोयें और अपना-अपना काम करें,और किसी भी प्रकार की समस्याओं हो तो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दें।ताकि समय रहते पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ सके।इसके लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर दिखें।