400 के० वी० जी० आई० एस० उपकेन्द्र जक्कनपुर को किया गया ऊर्जान्वित

पटना
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : शनिवार को बिहार के विद्युत संचरण प्रक्षेत्र में एक नये अध्याय की शुरुआत हो गई, जब 400 के0 ची० जी० आई० एस० उपकेन्द्र, जक्कनपुर को 400 के० वी० स्तर पर ऊर्जान्वित किया गया।
बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कंपनी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन यह ग्रिड उपकेन्द्र 400 के0 वी0 जी0 आई0 एस0 उपकेन्द्र, नौबतपुर के बाद दूसरा ग्रिड उपकेन्द्र है, जिसे ऊर्जान्वित किया गया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री  बिजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा जानकारी दी गई कि पटना क्षेत्र में स्थित 400 / 220 / 132 / 33 के० वी० ग्रिड उपकेन्द्र, जक्कनपुर के पूर्ण रूप से ऊर्जान्वित होने के उपरान्त राज्य में विशेषकर पटना एवं इसके आस पास के क्षेत्रों में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
उल्लेखनीय है कि 400 के० वी० जक्कनपुर ग्रिड उपकेन्द्र को औरंगाबाद जिले के
नवीनगर में स्थित ताप विद्युत प्रतिष्ठान से 400 कें० वी० पर ऊर्जान्वित किया गया है। इस
ग्रिड उपकेन्द्र से 220 / 132 / 33 के० वी० गौरीचक, 132 / 33 के० वी० जक्कनपुर एवं मीठापुर
ग्रिड उपकेन्द्रों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। 400 के० बी० स्तर पर इस ग्रिड उपकेन्द्र की कुल संचरण क्षमता 1000 एम० वी० ए०.
220 के० वी० स्तर पर 480 एम० वी० ए० एवं 132 के० वी० स्तर पर 320 एम० वी० ए० है। 400 के० पी० ग्रिद्ध उपकेन्द्र, जक्कनपुर एवं सम्बद्ध सचरण लाईनों के निर्माण में कुल
अनुमानित लागत राशि 475 करोड़ रुपए है।
  ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष संजीव हंस ने बताया कि राज्य के विद्युत संचरण प्रक्षेत्र में 400 के0 ची0 स्तर पर जक्कनपुर सहित नौबतपुर एवं बख्तियारपुर (बाढ) में कुल तीन जी० आई० एस० ग्रिड उपकेन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है तथा इनके ससमय पूर्ण करने हेतु सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जा रहा है।
बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  एम० के० सिंह द्वारा बताया गया कि 400 के० वी० जक्कनपुर जी० आई० एस० ग्रिड उपकेन्द्र से माह जून 2022 तक प्रत्येक स्तर पर ऊर्जान्वित कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।