नालंदा जिला को जल-जीवन- हरियाली में राज्य में मिला प्रथम स्थान मुख्यमंत्री ने उपलब्धि के लिए DM शशांक शुभंकर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
—————————————
राज्य स्तर से जारी अद्यतन रैंकिंग में जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन में नालंदा जिला को राज्य में पहला स्थान तथा सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
 सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में 21 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला की इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 जिलाधिकारी ने कहा है कि यह उपलब्धि बेहतर टीम वर्क का परिणाम है। 
उन्होंने आगे भी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर समन्वय, संवेदनशीलता एवं उच्च प्रेरणा के साथ कार्य करने का संदेश दिया है।