होटल जेनेक्स में आयोजित की गई जिला क्रिकेट संघ की आमसभा।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार ) : रविवार को होटल जेनेक्स में जमुई जिला क्रिकेट संघ की आमसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। जमुई जिला क्रिकेट संघ की इस आमसभा में इमरान अख्तर खान ने सचिव का पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर नये सचिव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जितने भी रजिस्टर्ड क्रिकेट क्लब हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन फी जमा कर दें। उन्होंने कहा बकाया फी जमा नहीं होने पर लीग करवाने में परेशानी होती है। उनके अनुसार अगला क्रिकेट लीग जमुई, झाझा और सिमुलतला के मैदानों पर कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्लबों को लेटर पैड और पांच सदस्यीय कमिटी के गठन की भी सलाह दी। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बकाया फीस जमा नहीं करनेवाले क्लबों का लीग में खेलना मुश्किल हो सकता है। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने टूर्नामेंट के लीगल एडवाइजर और चेयरमैन के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस आमसभा में क्लबों के बैंक एकाउंट पर भी चर्चा की गई। इस आमसभा में आमंत्रित सदस्य डॉ एस एन झा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीकांत केशरी, अनिल सिंह, सत्यजीत सिंह, डी डी वर्मा, शैलेश दूवे, प्रकाश भालोटिया, बृजबिहारी शरण, नीतेश केशरी, सुदर्शन कुमार, संदीप कुमार, सत्येन्द्र नारायण सिंह आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। इसके पूर्व नीतेश केशरी को टूर्नामेंट का चेयरमैन और बृजबिहारी शरण को लीगल एडवाइजर चुना गया। इस अवसर पर विलियम, गुड्डू, नियाज, बबलू कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।