फतुहा (एस०एस०केशरी) : गुजरात के अहमदाबाद में आगामी 16 नवम्बर को आयोजित वीपीआर मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के लिए पटना से अर्चना-आनन्द का चयन किया गया है.जो फतुहा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के शाहजहांपुर थाना में पदस्थापित स०अनि० मनोज कुमार सिंह की पुत्रवधू अर्चना-आनन्द का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है अंतिम प्रतियोगिता अहमदाबाद में 16नवम्बर को किया जाएगा जब देश के विभिन्न भागों से चयनित प्रतिभागी शामिल होंगी.पटना वीमेंस कॉलेज से 2011 में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर अर्चना-आनन्द ने बैंक ऑफ इंडिया की नौकरी कर रही है.जबकि पति अभिजीत कुमार दुबई में इंजिनियर है.