हिंदुओं की सबसे बड़ी आस्था का पर्व छठव्रत -बिकास सिंह

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (उपेन्द्र तिवारी) : हिन्दुओं की सबसे बड़ी आस्था और सूर्योपासना का पर्व छठव्रत है। ये बातें गंगा स्नान के लिए जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बिकास सिंह ने कहीं। विदित हो कि मंगलवार की सुबह अमारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश राम चन्द्रवंशी की अगुवाई में दर्जनों बसों से गंगा स्नान हेतु सैकड़ों छठव्रतियों को सुल्तानगंज भेजा गया। इन सभी बसों को सिंगारपुर से पूर्व जिला पार्षद व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज की इस यात्रा में अमारी पंचायत के मिल्की, बाँधपर, बरियारपुर,खरुई, डुमरकोला,चलहक्का ,महापुर, धरमपुर,प्यारेपुर, खुटौना एवं अमारी गाँव के सैंकड़ों छठव्रती महिला-पुरुषों को गंगा स्नान कराने के लिए 14 बसों से सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान किया गया। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के लोगों में ऐसे पुण्य कार्य के लिए काफी जागरूकता आयी है। ऐसी जागरूकता छठव्रतियों खासकर अंतिम पायदान पर गुजर बसर कर रहे परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने इन समाजसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि गंगा स्नान के लिए एकत्रित राशि में बचे राशि को गरीब परिवारों में बांट दिया जाय तो ऐसे परिवार प्रसाद व फल-फूल खरीद कर आस्था के इस पर्व को और हर्सोल्लास से मना सकते है। श्री सिंह ने कहा कि इस पर्व में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है । इस कारण स्वच्छ भारत मिशन के दृष्टिकोण से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। अपने संबोधन में श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं से लगभग सभी पंचायतों में ऐसे सकारात्मक कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम में श्री सिंह के अलावे भाजपा जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, मुकेश चंद्रवंशी,अनुज सिंह, अधिवक्ता रंजीत राम, मंतोष सिंह,संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शिरकत की।