स्कूल जांच करने पहुंचे बिहार के कटिहार वाले डीएम सर, जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाने लगे एमडीएम

नालंदा
जनादेश न्यूज़ पटना
कुछ तस्वीरे देख कर फख्र होता है। कुछ वायरल वीडियो को शेयर करके मजा आता है। कुछ अधिकारियों की कहानी सुन उन्हें धन्यवाद देने का मामन करता है। कहने के लिए बिहार में कई आइएएस और आईपीएस अधिकारी हैं, लेकिन उनमे से सिर्फ कुछ लोग हैं जो समाज में रह रहे इंसानों के दिल में अपना मुकाम बना पाते हैं। आज हम ऐसे ​ही बिहार के एक ईमानदार अधिकारी के बारे में बात करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि कटिहार के डीएम सर जांच करने के लिए एक सरकारी स्कूल में पहुंचे थे। बच्चों को एमडीएम खाते देख उन्हें भी भूख लग गई। जमीन पर ही बेठक उन्होंने बच्चों के साथ भोजन किया।
कटिहार- विद्यालयों का जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण , उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रौतारा पहुँचे डीएम उदयन मिश्रा , बच्चो को परोसे जाने वाली भोजन की गुणवत्ता को खाने के लिए बरामदे की जमीन पर बैठे डीएम , भोजन की थाली से निकालकर भोजन की गुणवत्ता को परखा डीएम , छात्रों से उपलब्ध भोजन का जाना हाल , विद्यालय में डीएम द्वारा भोजन करने को लेकर शिक्षकों में मची खलबली , प्राचार्या उर्मिला कुमारी को दिया दिशा निर्देश