अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
अपर समाहर्त्ता श्री नौशाद अहमद की अध्यक्षता में आज आंतरिक संसाधन की बैठक आहूत की गई।
बैठक में राजस्व संग्रहण करने वाले विभिन्न विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
 अप्रैल माह में खनिज विकास कार्यालय द्वारा 90.62 लाख रुपये, राज्यकर संयुक्त आयुक्त कार्यालय द्वारा 25.95 करोड़ रुपये, परिवहन कार्यालय द्वारा 3.95 करोड़ रुपये, निबंधन कार्यालय द्वारा 10.91 करोड़ रुपये (मासिक लक्ष्य का 111 प्रतिशत) राजस्व संग्रहण किया गया है।
इसी प्रकार अप्रैल में राष्ट्रीय बचत द्वारा 20.20 करोड़ रुपये, वन विभाग द्वारा 27.55 लाख रुपये, नगर निगम बिहारशरीफ द्वारा 34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है।
सहायक नियंत्रक मापतौल कार्यालय द्वारा अप्रैल माह में लगभग 8 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है। बताया गया कि जिला में चार अधिकृत वेंडर के माध्यम से मापतौल से संबंधित उपकरणों की बिक्री की जा रही है। अपर समाहर्ता ने सभी 4 अधिकृत प्रतिष्ठानों की जांच कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
 बिजली बिल के माध्यम से राजस्व संग्रहण में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ग्रामीण द्वारा 4.09 प्रतिशत, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी द्वारा 8.49 प्रतिशत, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल राजगीर द्वारा 10 प्रतिशत तथा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल एकंगरसराय द्वारा 5.45 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की गई है।
 अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया। जिन विभागों के लिए अभीतक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें विगत वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप फिलहाल मासिक लक्ष्य निर्धारित कर राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया।
 बैठक में राजस्व शाखा प्रभारी, उप नगर आयुक्त, जिला अवर निबंधक, मोटरयान निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ग्रामीण/ शहरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।