सूर्या वत्स बांस और मिट्टी के बने सामान का उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शाक्ति प्रसाद शर्मा ) : गांधीवादी समाजसेवी सूर्य वत्स ने झाझा प्रखंड के सिमुलतला और टेलवा बाजार में मिट्टी और बाँस के बने समाग्री को उपयोग करने के लिए छठ व्रतियों को उत्साहित किया। श्री वत्स ने इस पर्व की विशेषता बताते हुए कहा कि छठ पर्व को हिन्दू और मुस्लिम साथ मिलकर मनाते हैं। इस पर्व को मुस्लिम समाज के लोग सादगी का त्योहार कहते हैं । सूर्या वत्स ने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि इस पर्व में लोग जब बांस और मिट्टी के बने सामान का उपयोग करते हैं तो भगवान सूर्य और छठी मईया दोनों खुश होते हैं। इसी प्रकार पूजा में भी मिट्टी के ही दीप जलाये जाने चाहिए। इसी दौरान श्री वत्स ने अफसोस जताते हुए कहा कि इस पर्व से सम्बन्ध रखने वाला कुम्हार समाज और बांस से सामान बनाने वाला समाज आज अपने परिवार का भरण पोषण बड़ी मुस्किल से कर पा रहे हैं। अत:हमे अपनी परम्परा, संस्कृति को कायम रखते हुए इस पर्व पर बांस के बने तथा मिट्टी के बने सामान उपयोग करने चाहिए और इस पेशे से जुड़े लोगों को मदद पहूंचानी चाहिए ताकि इनका कारोबार चलता रहे। यदि हम अपनी जिम्मेदारियों से भागकर मिट्टी और बाँस के सामान का उपयोग नहीं करते हैं तो एक ओर इनका परिवार रोता है और दूसरी ओर बड़ी कम्पनी के बने सामान से जुड़े कारोबारी खुशियां मनाते हैं। कभी-कभी तो हम प्रतिष्ठा से भी इन चीजों को जोड़ देते हैंजो सर्वथा अनुचित है। सूर्य वत्स के इस अभियान में चन्दन पंडित, बालदेव रमानी,श्रीकान्त पांडे,विशुनदेव पंडित,अशोक विश्वकर्मा,दीपक पंडित,शंकर पंडित, चिश्ती देवी,पिंकी देवी,राजेश कुमार,जीवन विश्वकर्मा, निजामुद्दीन,
गोपाल वर्णवाल आदि शामिल हुए।