सिकन्दरा थाना में काली पूजा एवम छठ को ले कर शांति समिति के बैठक का हुआ आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंंदरा(प्रवीण कुमार दुबे) : सिकंदरा थाना में शुक्रवार को काली पुजा और छठ पुजा को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सिकंदरा वीडीओ अभिषेक कुमार चंद्रन ने किया। मौके पर सी ओ विनोद चौधरी, थाना अध्यक्षता राजवर्धन कुमार मौके पर मौजूद रहे।एवं पूजा समिति के लोगों मिल कर सबों से शांतिपुर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि 10 बजे रात्रि के बाद पटाखा नहीं छोड़ें एवं सभी जगहों पर छठ तालाब की स्थिति को देखते हुए तालाब में बांस का बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में उपप्रमुख नेरु खां ने जाम की समस्या का सवाल उठाया। जिसपर सीओ ने कहा कि छठ पूजा के बाद दुकान के आगे दुकान लगाने वाले हटा ले अन्यथा अतिक्रमण पर बसे सभी दुकान को हटाया जाएगा। वही थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने कहा कि खासकर पुलिस की नजर शरारती तत्वों एवं शराबी पर रहेगी। वही लछुआड़ मेले में सादे लिबास में पुलिस जवान तैनात रहेंगे और मनचलों पर विशेष नजर रखी जायेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा । मौके पर अवर निरीक्षक ध्रुव कुमार, उपप्रमुख नेरू खान, भुल्लो मुखिया शक्ति धर मिश्रा, पोहे मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, चमारी महतो, नरेंद्र कुमार यादव, सुबोध कुमार सिंह, देवेंद्र मिश्रा, अजीत पाण्डेय, अनुज कुमार सिंह, अभय कुमार, मधुकर सिंह, धोबी चौधरी, गिरिश सिंह, छोटे लाल चौधरी, नारायण चौधरी के अलावे दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद