सिकन्दरा चौक पर जाम से नही मिल रहा है निजात

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकन्दरा (प्रवीण कुमार दुबे) : सिकन्दरा चौक पर आये दिनों जाम के नजारे प्रतिदिन देखने को मिलता है चाहे वो सबरी गाड़ी हो या ट्रक या फिर एम्बुलेंस दरअसल सिकन्दरा चौक चार जिले को जड़ने का काम करता है साथ ही बिहार के राजधानी पटना जाने का भी एक मात्र सड़क भी यही है जिस कारण सिकन्दरा चौक पर गाड़ी की लम्बी लम्बी कतारे लग जाया करती है जिस कारण आम जन जीवन काफी प्रभावित हो जाता है। जाम के कुछ मुख्य कारण है जैसे कि पहला चौक पर जितने भी फलों और सब्जी की दुकान है वो अतिक्रमण कर अपने दुकान को सड़क पर ले आये है उसके साथ ही ऑटो चालक और बाइक चालक के मनमानी के कारण भी जाम की समस्या को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है अतिक्रमण को ले कर कितने बार आवाज भी उठाया गया पर हुआ कुछ भी नही आये दिनों इमरजेंसी गाड़ी को खास कर अम्बुलेंस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिसकी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।इस समस्या का निदान ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर या चौक पर चारो ओर रोड में डिवाइडर का निर्माण कर जाम से निजात पाया जा सकता है रोज जाम को देख कर सारे पदाधिकारी चुप्पी साधे बैठे है जिससे जाम के परेशानी आम लोगो को उठाना पड़ रहा है जब भी जाम लगता है तो सीधे लोग थाना प्रभारी को सूचित करते है और थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार अपनी कुशलता का परिचय देते हुये अपने तत्परता से जाम से निजात दिलाने का सराहनीय कार्य करते है लेकिन आने वाले समय को देखते हुये जाम ना लगे उसका कोई उपयुक्त हल निकालना बहुत ही जरूरी है