समाहरणालय स्थित राधाकृष्ण भवन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में इंडो- नेपाल बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेशन का किया गया बैठक

मोतिहारी
जनादेश न्यूज़ पूर्वी चंपारण
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित राधाकृष्ण भवन सभागार में इंडो- नेपाल बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेशन का बैठक किया गया. उक्त बैठक में पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एवं नेपाल सरकार की ओर से इंद्रदेव यादव चीफ डिस्ट्रिक ऑफिसर, रौतहट, नेपाल, सिद्धि विक्रम साहा, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, रौतहट, नेपाल, श्री सूर्या बहादुर सेन ओली, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस APF और श्री मुकुंदा बहादुर खंडाका, डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डाइरेक्टर NID द्वारा लिया गया भाग..बैठक में समसामयिक सीमा पार मुद्दों जैसे बॉर्डर एरिया क्राइम, तस्करी, कोविड-19 मैनेजमेंट, रेगुलर ज्वाइंट मीटिंग इन बॉर्डर एरिया पर की गई चर्चा…बैठक के दौरान भारत एवं नेपाल के प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे…
पूर्वी चंपारण से प्रिंस कुमार के साथ चंदन की रिपोर्ट