मोतिहारी : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा कोविड_19 टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मोतिहारी
जनादेश न्यूज़ पूर्वी चंपारण
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के सदर_अस्पताल में स्थित जी.एन.एम एवं पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा आज “कोविड-19 मुफ़्त टीकाकरण जागरूकता अभियान” कार्यक्रम का समापन किया गया, यह कार्यक्रम मोतीहारी में चल रहे जागरूकता अभियान के समापन के रूप में किया गया आयोजित…
जिसका विधिवत उदघाटन जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, समाजसेवी डॉ शम्भूनाथ सीकारिया, श्री एस के झा, श्री शरद चंद शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ सुनील कुमार, प्रभारी (प्रभारी,आरटीपीसीआर) एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण श्री शीर्षत कपिल अशोक ने इस जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में टीकाकरण के प्रति काफी जागरूकता आ रहा है। उन्होंने सभी से अपील किया कि टीका अवश्य ले .
जिलाधिकारी महोदय ने #Cheer4India अभियान के तहत कार्यक्रम स्थल पर ओलिंपिक्स में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस कोविड काल में हमारे खिलाड़ी देश का नाम रौशन करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। अतः हमें उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए | इस के अलावा कार्यक्रम स्थल पर लगे सेल्फ़ी पॉइंट पर फोटो भी लिया और अपने हस्ताक्षर द्वारा शुभकामनाएं भी दी.