श्रीमद्भागवत कथा से सोहजना सहित आसपास के गांवों का वातावरण हुआ भक्तिमय

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर ( अजित कुमार यादव): जिले के विभिन्न हिस्सों में चल रहे कार्तिक उद्यापन महोत्सव को लेकर हर जगह भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सोहजाना गाँव में सुबोध तिवारी व मीना तिवारी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा अनुष्ठान से इस गाँव के साथ साथ आसपास के गांवों में भी भक्ति का अंकुर प्रस्फुटित हो रहा है। इस गांव में स्थित जिले के संभवतया एक मात्र बलि मुक्त कालीमंदिर में बीते 4 नवम्बर से शुरू हुए इस श्रीमद्भागवत कथा में अयोध्या से आये सौदागर जी महाराज एवं मुमन पांडेयजी कथावाचक की भूमिका निभा रहे हैं। यहां प्रतिदिन संध्या समय में 6 बजे से 9 बजे तक प्रवचन का लाभ लेने सोहजना के ग्रामीणों के साथ साथ आसपास के गांवों के लोग भी आ रहे हैं। इस संबंध में सुबोध तिवारी ने बताया कि इस अनुष्ठान का समापन 12 नवम्बर को होगा। इस अनुष्ठान के दौरान लोग तुलसी विवाह का भी लुफ़्त उठा सकेंगे। सोहजाना कालीमंदिर में चल रहे इस कार्तिक उद्यापन महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा से सोहजाना गाँव के अलावा रतनपुर, चौरा, कैराकादो, बानाडीह, भौराटांड़ आदि गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अनुष्ठान में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।