शेखपुरा में हुई हर्षराज की हत्या के मामले में उद्भेदन,लूट के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार, शेष चार की तलाश जारी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा / बरबीघा : जिले के बरबीघा शहर में घटित स्कूल संचालिका राधिका सिंह दंपति को बुरी तरह घायल कर उनके 16 वर्षीय एकलौते पुत्र हर्ष राज की हत्या के मामले का पुलिस उद्भेदन करने में सफलता अर्जित की।डकैती की घटना का विरोध करने को लेकर हर्ष राज की हत्या की गई थी। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बरबीघा नगर क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में गत 19 जुलाई की मध्य रात्रि हुई इस निर्मम हत्या कांड की खुलासा करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष चार अन्य की पहचान कर ली गई है । फरार बदमाशों की गिरफ्तारी का काम किया जा रहा है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस कांड का उद्भेदन करने को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि छः की संख्या में अपराधी शिक्षिका राधिका देवी और पति विनय सिंह के घर में प्रवेश किया । प्रवेश करने वाले अपराधियों का सामना सबसे पहले हर्ष से हुआ। हर्ष के विरोध करने पर अपराधियों ने घर में रखे हथोड़ा से वार कर उसकी जान ले ली । जबकि उसे राधिका देवी और उनके पति विनय कुमार को भी जख्मी किया। इस घटनाक्रम के दौरान हर्ष की बहन खुशी कुमारी को भी हथौड़े की चोट लगी। लेकिन वह भागने में सफल हो गई।
उन्होंने बताया कि डकैती के लिए 5 अपराधी घर के अंदर के लकड़ी के दरवाजे से प्रवेश किया। जो आमतौर पर बंद नहीं हो पाता था। अपराधियों के एक साथी बाहर में खड़ा था। डकैती में बदमाशों ने उसके घर से रुपया जेवरात और मोबाइल लूट लिया था । लूटे गए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नवादा जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत महरथ गांव के तीजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूटी गई मोबाइल भी बरामद कर ली गई। साथ ही पुलिस ने वारसलीगंज के रोहित कुमार को भी गिरफ्तार किया है । उसके चार अन्य साथी की पहचान भी कर ली गई है । वे सभी पुलिस के रडार पर हैं और जल्दी उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि घटना के बाद सभी अपराधी कोलकाता और सियालदह सैर कर रहे थे। हथियावा ओपी अंतर्गत रात होने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस द्वारा इस संबंध में बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा और मिशन ओपी प्रभारी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने अपना काम पूरा करते हुए घटना घटना का उद्भेदन कर्तव्य पालन का कार्य पूरा किया ।एसपी ने इन्हें धन्यवाद दिया है।