मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में कल्याण समिति की एक बैठक संपन्न हुई

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
मसौढ़ी : मसौढ़ी मे बुधवार को कल्याण समिति की बैठक हुई इस बैठक मे लगभग सभी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये — अस्पताल में संचालित जेनरेटर के दर को बढाकर अब प्रति घंटा 300 रूपये के हिसाब से पेमेंट किये जायेंगे। अस्पताल में चल रहे साफ सफाई व अन्य सुविधाओं को मेंटेन रखने के लिए रोगी कल्याण समिति के सदस्य बराबर अस्पताल का निरीक्षण करते रहेंगे । अस्पताल प्रांगण में लगे पौधों की देखरेख करने के लिए एक दैनिक भुगतान पर माली रखा जायेगा जो सप्ताह में तीन दिन वहां अपनी सेवा उपलब्ध करायेंगे। बाहरी लोगों की सुविधा के लिये NH83 पर अस्पताल का एक बङा बोर्ड लगाया जायेगा । कोरोना के थर्ड वेब के भय को देखते हुए अस्पताल में विशेष तैयारी पर ध्यान देना । ऑक्सीजन प्लांट को यथाशीघ शुरू कराने के लिए सी एस साहब व डी एम साहब से (पत्राचार द्वारा) आग्रह करना। जेनरेटर व अन्य कुछ उपकरण अभी नहीं आये हैं। वैसे सितम्बर में शुरू हो जाने की संभावना है। सभी सदस्यों ने अपने स्तर से टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी संकल्प लियें वही इस बैठक मे सचिव डॉक्टर नलिनी सिन्हा मुख्य पार्षद रानी कुमारी, उप मुख्य पार्षद प्रमिला देवी, रेड क्रॉस प्रभारी विश्वरंजन डॉ अजय,डॉक्टर राम जयपाल सिंह, राकेश कुमार ,गायत्री कुमारी, अतुल कुमार एवं अन्य उपस्थित हुए।
भोला कुमार, मसौढ़ी पटना