शारदीय नवरात्र की पूजा अर्चना का आज से शुभारम्भ

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/गौतम यादव ) : प्रखंड के हरला पंचायत में रामपुर निवासी नरेश यादव एवं रूना देवी अपने घर के सामने स्थापित दुर्गा मंदिर में प्रथम शैलपुत्री माता की विधिवत पुजा अर्चना की।
ईश्वरीय ज्ञान से परिपूर्ण कपिल पंडित ने पूरी निष्ठा के साथ शारदीय नवरात्रि की पुजा विधि विधान से प्रारंभ करायी।
आज प्रथम शैलपुत्री माता की विधि वत पुजा अर्चना और आरती करायी गयी।इस प्रकार शारदीय नवरात्र की पूजा नौ दिन माता के नौ स्व रूप की पूजा अर्चना होगी।
प्रथम शैलपुत्री,द्वितीय ब्रह्मचारिणी,तृतीय चंद्रघंटा,कुशमाडिते चतुर्थकम,पंचम अष्यकंदमातेती,षष्टम कृत्यानीति च सप्तम कालरात्री, महागौरी अष्टमी और नवमी सिद्धीधात्री माता की पूजा अर्चना विधिवत होगी ।ज्ञात हो कि रामपुर स्थित दुर्गा मंदिर का निर्माण विधिवत 2002 में नरेश यादव एवं रूना देवी के द्वारा कराया गया था।कहतेंहैं कि कोई भी व्यक्ति जो यहाँ पर मन्नतें मांगते हैं वो पूरी होती है।इस मंदिर में भूत प्रेत से ग्रसित व्यक्ति का आना-जाना लगा रहता है और जो भी यहाँ पर आया वो खाली हाथ नहीं जाता है।
रामपुर दुर्गा पूजा समिति के नवयुवकों में धन्नजय कुमार,सुदामा यादव,जुडन यादव बगैरह नवरात्र पुजा अर्चना की व्यवस्था की कमान संभालने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।