विश्व परिवर्तन का कार्य परमात्मा अकेले नहीं करते अपितु अपनी शक्तियों को सहयोगी बनाकर करते हैं – बहन कंचन

लखीसराय
जनादेश न्यूज़ लखीसराय
लखीसराय (सुधाकर पांडे) : लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित की गई
कार्यक्रम के दौरान कंचन बहन ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश अध्यात्म प्रधान देश है भारतवर्ष में मनाया जाने वाला हर त्यौहार के पीछे कोई ना कोई आध्यात्मिक रहस्य छिपा होता है इस समय सभी बड़े धूमधाम से नवरात्रि का त्योहार मना रहे हैं सभी स्थानों पर देवियों का आह्वान हो रहा है उनकी पूजा महिमा हो रही है उन्होंने नवरात्रि से जुड़ा हुआ कुछ प्रमुख बातें उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया उन्होंने कहा कि नवरात्रि मैं जुड़ा रात्रि शब्द कोई 24 घंटे में होने वाला दिन और रात का सूचक है
उन्होंने कहा कि जब सृष्टि पर अज्ञानता का अंधकार छा जाता है और हर एक मानव अधिकारों के बस में होकर दुखी और अशांत हो जाता है तब स्वयं परमपिता परमात्मा को आना पड़ता है इस सृष्टि पर मनुष्य के दुखों को समाप्त करने एवं नई सृष्टि सतयुग की स्थापना करने
विश्व परिवर्तन का कार्य परमात्मा अकेले नहीं करते अपितु अपनी शक्तियों को सहयोगी बनाकर करते हैं परमात्मा जब प्रधाम पर आते हैं तो मनुष्यों की बुद्धि में ज्ञान का कलश स्थापित करते हैं जिससे उनके भीतर शक्ति जागृत हो जाती है इसलिए देवियों को अष्ट भुजाधारी कहते हैं यह अष्टभुजा अष्ट शक्तियों का प्रतीक है जैसे सामने की शक्ति, सहनशक्ति, सहयोग शक्ति ,इत्यादि जब यह शक्तियां हमारे भीतर जागृत होती है तो हम विकार रूपी असुर, बुराइयों रूपी राक्षस पर सहज विजय प्राप्त कर लेते हैं देवियों के पांव के नीचे असुर बुराइयों पर विजय प्राप्त करने का सूचक है इस समय परमात्मा हमें सहज राजयोग की विधि सिखा रहे हैं जिससे हम अपने भीतर की शक्तियों को जागृत कर सकते हैं
इस मौके पर लखीसराय शाखा के रीता बहन ओम प्रकाश सोनी पवन भाई रवि गोस्वामी रूपेश कुमार अमृत कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे