विद्यालय प्रभारी पर लगा विकास राशि गबन करने का आरोप

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शाक्ति प्रसाद शर्मा) : प्रखंड अंतर्गत बलियो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी अर्जुन चौधरी पर विद्यालय पर खर्च किये जाने वाले विकास की राशि को गबन करने का बेहद संगीन आरोप ग्रामीणो द्वारा लगाया गया है,इस बाबत को लेकर गांव के शौकत खान ने बताया कि विद्यालय के रख रखाव की राशि जो राज्य सरकार द्वारा प्रेषित किया गया जो कुल 75000 हजार रुपये है लेकिन विद्यालय के प्राचार्य मनमाने तरीके से इस बड़ी राशि का गबन कर छात्र छात्रो के साथ धोखाधड़ी का काम कर रही है जो एक जघन्य अपराध भी है, ग्रामीणो का कहना है कि अगर इसी तरह विधालय चलता रहा तो वह दिन दूर नही जब विधालय का सुरत और सौन्दर्यता को बड़ा ग्रहण लग जाऐगा,समाजिक नेता राजकुमार यादव ने कहा है कि हम सभी यूवा वर्ग मिलकर इसकी जानकारी नव यूवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ को देगें ताकि ऐसे लोगो पर नकेल कसी जाऐ जिससे विधालय का विकास का रास्ता साफ हो सके।वही नव युवक संघ के सक्रिय सदस्य अमित कुमार ने बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए इस उल्लेख की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दि जाएगी,ग्रामीणो की माने तो विद्यालय के रूम का दरवाजा टूटा पड़ा हुआ है और खिड़की भी नही लगी हुई है,सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक घटना घट सकती है,अगर हमारी बातो को नजरअंदाज किया गया तो हमलोग इसकी जानकारी सीधे तौर पर जिलाधिकारी को देगें,
ग्रामीण केदार यादव ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मैने अपने स्तर से प्रभारी को बराबर कहा है कि विद्यालय की जो राशि आई है उसे आप अविलंब विधालय विकास के लिए खर्च करे जिससे स्कूल की पढ़ाई और गरिमा दोनो बरकरार बनी रहे,लेकिन फिर भी प्राचार्य के द्वारा कोई सुनवाई नही की गई है जो एक गैर जिम्मेदार व्यक्ति के पहचान को दर्शाता है,हम सभी ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर समाजिक स्तर के प्रभुत्व लोगो तक अपनी बात रखने का प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो सैकड़ो नही बल्कि हजारो की संख्या मे हम सभी ग्रामीण एक जुट होकर कर आन्दोलन का भी रास्ता अपनाने का काम करेगें,