वर्तमान विधायक डा० रविन्द्र यादव ने झाझा प्रखण्ड कार्यालय में की बैठक

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) : विधयाक डॉ रविन्द्र यादव झाझा ने प्रखण्ड कार्यालय में बैठक की जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी झाझा के साथ एक बैठक करके ,शौचालय में गति लाने की बात कही, वहीं कई लोगों ने ,सिमुलतला के कानोउदी वार्ड के वार्ड सदस्य,कालेश्वर राणा के द्वारा 2000 रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया,
विद्यायक डॉ यादव ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि किसी से डरने की ज़रूरत नहीं है,जो भी व्यक्ति शौचालय बना लिए है उनका भुगतान 5 से 10 दिनों के अंदर हो जाएगा,
कोई भी व्यक्ति यदि शौचालय बना लिया है तो उसकी सूची जो कि जिला से बनती है उसमें जुड़वा लें उनका 10 दिनों में भुगतान करवा दिया जयेगा मौके पर विधायक के आलावे भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार,गुड्डू यादव, भैया लाल माथुरी,उप प्रमुख,जिला परिषद सदस्य, पवन राम, सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं आम जनता का कहना है की काश माननीय विधायक 4 साल पहले ही हर पंचायत के कामों को इस तरह साए देखा होता तो आज पंचायत की तस्वीर कुछ और होती और काफी विकास हो चुका होता फिर भी विधायक के इस तेवर से लोग खुशी महसूस कर रहें है।