केंद्रीय मंत्रिमंडल में क्या शामिल होगी जेडीयू! जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा?

बिहार
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना. केंद्रीय मंत्रिमंडल में क्या शामिल होगी जेडीयू क्या नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री, ये सवाल फिर से चर्चा में है. इस बात की संभावना पहले से चल रही थी. लेकिन, जेडीयू के दो बड़े नेताओं के बयान ने इस पर जेडीयू की तरफ से सकारात्मक संकेत दे दिए हैं.
जेडीयू को प्रोपोर्शनेट रिप्रजेंटेशन मिलता है तो होगी सरकार में शामिल
जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जेडीयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने साफ कर दिया, कि अगर सही अनुपात में प्रतिनिधित्व मिलता है तो जेडीयू केंद्र की सरकार में शामिल होने को तैयार है. इसके बाद जेडीयू की तरफ से दूसरा बयान आया पार्टी के दूसरे बड़े नेता और महासचिव पवन वर्मा का. पवन वर्मा ने भी साफ-साफ शब्दों में कहा कि जेडीयू को प्रोपोर्शनेट रिप्रजेंटेशन मिलता है तो केंद्र की सरकार में शामिल होने के लिए पार्टी और हमारे अध्यक्ष नीतीश कुमार जरूर अमल करेंगे.उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराज थे नीतीश कुमार…