डीएम ने लोक शिकायत निवारण अधिकार के वादों की समीक्षा बैठक किया

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा। शुक्रवार को डी एम् इनायत खान ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार -2015 के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा की है ।समीक्षा में पाया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अब तक कुल 1945 परिवाद पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से 98:20% को निवारण कर दिया गया है। इसी प्रकार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर कुल 4466 परिवाद पत्र प्राप्त हुआ जिसमें से 97.47% मामले को निवारण कर दिया गया है। जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में कुल 34 मामले लंबित हैं , संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर सभी मामले को निवारण करने का निर्देश दिया गया।इसी प्रकार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में लंबित मामलों की कुल संख्या 113 है, जिसमें सबसे अधिक सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति शेखपुरा 26 मामला है । सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर यथाशीघ्र निवारण करना सुनिश्चित करें । परिवाद का निवारण के लिए लोक प्राधिकारअपनी उपस्थिति शत-प्रतिशत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम सरकार की सबसे महत्वपूर्ण अधिनियम में से एक है, जिसमें सरकार की योजना का लाभ नहीं प्राप्त होने पर संबंधित नागरिकों द्वारा परिवाद पत्र नि :शुल्क दायर किए जाते हैं, जिसको 3 सुनवाई में उसका निवारण कर दिया जाता है ।इसमें परिवादी स्वयं सुनवाई के समय उपस्थित होकर अपने मामले को रखते हैं जिससे कम समय में उनको समस्याओं का निवारण कर दिया जाता है ।