लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है वोट, सोच समझकर करें इसका चोट- मानव

नालंदा
 जनादेश न्यूज़ नालंदा
हिलसा( नालन्दा ) वोट लोकतंत्र का एक ऐसा हथियार है जिसका प्रयोग सावधानी पूर्वक अगर किया जाए तो देश का काया पलट हो सकता है. सही उम्मीदवार को ही अपना मत देकर विजयी बनाएँ ताकि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके. इसके लिए लोभ – लालच, भाई – भतीजावाद, जाति – धर्म, भय से ऊपर उठकर स्वच्छ छवि वाले प्रतिनिधी का चयन करना होगा. उक्त बातें भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने रविवार को कही. उन्होंने कहा कि जात पाँत के चक्कर में पड़कर ही लोग देश के लोकतंत्र को खोखला बना रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मतदाता क्षणिक फ़ायदे के लिए ग़लत प्रतिनिधियों का चुनाव कर लेते हैं और पूरे पाँच साल तक अपनी ग़लती का ही ख़ामियाज़ा भुगतते हैं. हिलसा अनुमंडल के कई इलाक़ों का भ्रमण करते हुए श्री मानव ने कहा कि वोट की चोट से ही हमारा भविष्य तय होता है इसलिए सभी मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने आने वाले विधान सभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए सबको आगे आने का आह्वान किया.