लगातार बारिश से नदियों में उफान , कई घर हुआ जमींदोज,बेघर हुए लोंगो के सामने परेशानी बढ़ी, कई इलाकों में सड़क मार्ग अवरुद्ध

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा /बरबीघा /शेखोपुरसराय /अरियरी : जिले में हो रही लगातार बारिश का कहर अब सामने आने लगा है। जिले के विभिन्न भागो में लगातार हो ही बारिश के कारण बड़ी संख्या में कच्चे और खपरैल मकान के जमींदोज होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। इस बारिश के पहले से ही बाढ़ की समस्या घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र में और भी ख़राब होती जा रही है। इसी प्रकार कौडिहारी नदी के हुसैनाबाद गाव के पास उफान के कारण अरियरी प्रखंड क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटने के बाद अब शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में कुम्हरी नदी में उफान आ गया है। कुम्हरी के उफान से प्रखंड के पांची गाव के कई घरो में पानी प्रवेश कर गया है। जिला मुख्यालय में विभिन्न स्रोत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार कोरमा थाना क्षेत्र के अबगिल गाव में रीता देवी का कच्चा घर जमींदोज हो गया। रात्रि की इस घटना के समय घर के सभी सदस्य सोये हुए थे। गरीबी रेखा से निचे बसर करने वाली रीता देवी और उसके परिवार के सदस्यों को चोटें पहुची है।. उसका बकरी घर के मलवे में तब गया है. उसी प्रकार सदर प्रखंड के के कैथवा गाव में पैक्स अध्यक्ष सुरेश सिंह का पुराना मिट्टी का बना मकान जमींदोज हो गया। मलवे से किसी प्रकार जानवरों को बाहर किया गया। इसी प्रकार जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखदी गाव में सागर मोची का मकान क्षतिगस्त गो गया। बरबीघा के माउर गाव में घीरज कुमार का घर गिरने से उसका मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। उधर चितौडा गाव में योगेन्द्र सिंह के मकान का दिवार गिरने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दीवाल गिरने से उनका मोटर साईकिल भी नष्ट हो गया। अरियरी प्रखंड के सनैया में रसीद खान का घर गिर जाने से हजारो रूपये का नुकसान हो गया। सनैया पंचायत के बेलछी गाव में बालेश्वर रविदास के घर का दिवार गिर गया है। उधर
शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से पाची गांव में चार घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिसमें कई लोग बेघर हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि पाची गांव निवासी कैलाश राम 65 वर्ष ,संतोष राम 30 वर्ष, नगीना राम 60 वर्ष एवं लाटो मांझी 35 वर्ष घर से बेघर हो गया। पाची गांव पूरा जलमग्न हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह बांध भी टूट गया जिससे राहगीरों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है ।