दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना जगह-जगह पर प्रारंभ हो गई । इस दौरान लोहान, केमरा ,कुरमुरी ,एकाढ़ा सहित चेवाड़ा बाजार के बड़ी दुर्गा महारानी एवं छोटी दुर्गा महारानी के पास कलश स्थापना की गई । चेवाड़ा के बड़ी दुर्गा महारानी एवं छोटी दुर्गा महारानी के पूजा समितियों के द्वारा रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कई कन्याकुमारी ने हिस्सा लिया । बाजार के ऐतिहासिक कुएं से जल भरकर मंदिर तक माथे पर कलश लेकर कन्याकुमारी आई। कलश यात्रा में ढोल बाजे एवं दुर्गा मां की जयकारा से सारा वातावरण गूंज उठा। दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। बड़ी दुर्गा महारानी के कार्यकर्ता करण कुमार ने बताया कि बड़ी दुर्गा महारानी पूजा समिति द्वारा सारी व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है ।वही छोटी दुर्गा महारानी के कार्यकर्ता तथा चेवाड़ा के मुखिया दयानंद चौधरी ने बताया कि छोटी दुर्गा महारानी पूजा समिति द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बनारस के जाने-माने भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय का प्रोग्राम रखा गया है । दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है ।