राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में परचम लहरा कर लौटे राजकुमार का भव्य स्वागत किया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
खैरा (कुंज बिहारी) : इस माह में हुए आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 2 से 6 नवंबर तक के 35 वाँ राष्ट्रीय एथलेटिक्स गेम में बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के केन्डीह गांव के खेलाड़ी के रूप में हिस्सा लेने वाले ग्यारवीं कक्षा मे पढ़ने वाले के छात्र राजकुमार गुप्ता ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल पुरस्कार प्राप्त किया.उनके पिता मकेश्वर मोदी एक कपड़ा व्यवसाई है.राजकुमार गुप्ता का खेल का सफर खैरा के हाईस्कूल मैदान से शुरू हुआ था और वही अरुण कुमार कोच द्वारा यह गुरुर सीख कर आज व पंचम लहराया राजकुमार अपने जिला पहुंचते ही दर्जनों युवाओं के द्वारा कोच अरुण कुमार महेश यादव,कृष्ण नंदन शर्मा,अमीत,दीपक कुमार आदि ने ढोल-बाजे एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.