राजद संगठन में आरक्षण ऐतिहासिक कदम- शिशिर कुमार “लालू”

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर 
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार” लालू”,पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनीष कुमार एवं महानगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की पार्टी ने पंचायत से लेकर जिला स्तर पर संगठन में अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अतिपिछडा वर्गों के पैतालिस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सतरह प्रतिशत तो वही अतिपिछडा वर्गों के लिए अठाईस प्रतिशत किया गया है ।आज जब देश में बाबा साहेब अंबेदकर के द्वारा दिये गए आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है वही दुसरी ओर आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की जा रही है ।इन नेताओं ने कहा की विरोधीयों द्वारा राजद के खिलाफ एक भ्रम फैलाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है की राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ यादव एवं मुसलमानों की पार्टी है वैसे लोगों को करारा जवाब है शायद उनको यह पता नही की राजद के निर्माण की बुनियाद ही दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं शोषित, बंचित समाज की आवाज है ।और अपने निर्माण काल से माननीय श्री लालू प्रसाद यादव एवं श्रीमती राबड़ीदेवी के मुख्यमंत्री काल में इस समाज के लोगों को विधानसभा से लेकर मंत्रीमंडल के उचित भागेदारी दिया जाता रहा है जिसका उदाहरण एक सड़क किनारे पत्थर तोड़ने वाली भगवतीया देवी को विधानसभा चुनाव में टिकट देकर विधानसभा का चुनाव जितवाना ।अब जब संगठन में पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर आरक्षण के प्रावधान से पार्टी में सभी समाज के लोगों को समुचित प्रतिनिधित्व मिलेगा ।भाजपा एवं जद यू के द्वारा आरक्षण की बात दिखावा एवं छलावा है ।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष के नेता पुर्व उपमुख्यमंत्री तेज्वसी यादव ने इन समाज के लोगों को संगठन में आरक्षण देकर इन समाज के लोगों के विकास की अपनी प्रतिबद्धता दिखाया है ।इस के लिए इन लोगों ने अपने नेता माननीय लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष के नेता पुर्व उपमुख्यमंत्री तेज्वसी यादव के प्रति आभार प्रकट किया ।