रतनपुर में काली पूजा एवं मेला धूमधाम से शुरू

जमुई
जनादेश न्यूज जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव):प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर में दुर्गा मंदिर स्थित दो दिवसीय काली पूजा मेला रविवार की रात्रि से हर्षोल्लास पूर्वक शुरू हो गया ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान से पूजा की इसके बाद श्रद्धालुओं के पूजन एवं दर्शन के लिए मंदिर का पट खोल दिए गए वहीं पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ माँ के दरबार में उमड़ पड़ी। वही इस संदर्भ में रतनपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह इस काली पूजा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लगभग 61 वर्ष पूर्व एक अघोङी बाबा थे, जिन्होंने इस पूजा की शुरुआत दीपावली के रात प्रतिमा स्थापित करके किया था। तभी से यह काली पूजा हमारे गांव रतनपुर में होते आ रहा है। लगभग 42 वर्षों से माँ काली की प्रतिमा को बनाने वाला कलाकार मूर्तिकार सुदामापुर निवासी नुनदेव रविदास कर रहे हैं जबकि यहां की काली पूजा की तैयारी वर्तमान मुखिया ,रतनपुर गांव के वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा सहयोग राशि उपलब्ध करके हि की जाती है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा हो गई और सोमवार को मेले का आयोजन किया जा रहा है एवं मंगलवार की संध्या विधिवत रूप से मूर्ति का विसर्जन कोसमा आहार में किया जाएगा।
यहां यह बता दें कि दुर्गा पूजा सह काली पूजा कमीटी के अध्यक्ष कन्हैया जी, सचिव जागेश्वर रजक, कोषाध्यक्ष गोपाल केशरी एवं वर्तमान मुखिया के देखरेख में काली पूजा की संपूर्ण तैयारी की जाती है। इस प्राचीन मंदिर में स्थापित की जाने वाली मां काली की प्रतिमा का दर्शन करने दूर दराज के भक्त आते हैं।