बिहार के मुंगेर में आयुष्मान कार्ड लेकर भटक रहा था मरीज का पिता, सिस्टम की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल में हुई ज्योति की मौत

जमुई
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : मुंगेर में कई महिनों से आयुष्मान कार्ड लेकर परिजन भटकते रहे, लेकिन आयुष्मान कार्ड होने के वाबजूद इसका कोई लाभ नहीं मिलता दिख रहा है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की बिहार के मुंगेर में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कई महिनों से आयुष्मान कार्ड लेकर परिजन भटकते रहे, लेकिन आयुष्मान विभाग से पंजीकृत अस्पतालों ने मरीज को सिर्फ इसलिए भर्ती नहीं किया, क्योंकि वो नकद पैसे लेकर नहीं पहुचे थे। इस घटना की जानकारी मरीज के पिता ने डीएम राजेश मीणा को दी तथा मदद की गुहार लगाई थी .डीएम राजेश मीणा ने भी इस मामले में कोई पहल नहीं की अगर सही समय पर इस मामले को गंभीरता से लेते तो शायद ज्योति की मौत नहीं होती। वहीं अब मरीज के पिता ने आरोप लगाया है की न तो हमारे पास कोई अधिकारी मदद के लिए आया ना तो कोई जनप्रतिनिधि ही सिर्फ और सिर्फ मिला तो आश्वासन वही मृत के पिता का रो- रो कर बुरा हाल है आपको बता दें कि ज्योति कई महीनों से ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित थी इस गंभीर बीमारी होने के बावजूद कोई भी अधिकारी अपने दायित्वों को निभाने नहीं पहुंचा जो जिले के स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही को दिखाता है।