रतनपुर के ग्रामीणों ने नम आंखों से दी मां काली की विदाई

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दुर्गा काली मंदिर में मां काली की पूजा पुरे विधि विधान व नेम निष्ठा के साथ मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। वहीं जबकि देर संध्या मां काली की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ रतनपुर पंचायत स्थित कोसमा आहार में आरती अर्पित कर नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई। लोग माँ काली के प्रतिमा को कन्धे पर करीब दो सौ मीटर माता की जयकारा लगाते कोसमा आहर पहुंचे ।वहीं रतनपुर के इस ऐतिहासिक मेले में प्रखंड सहित आसपास के इलाके से आये हजारों श्रद्धालुओं ने मां काली का दर्शन कर अपने व अपने परिवार के मंगलमय जीवन की कामना की। वहीं मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गिद्धौर पुलिस मुस्तैद दिखे । इस मौके पर रतनपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, दुर्गा पूजा सह काली पूजा समिति के अध्यक्ष कन्हैया जी, सचिव डा०जागेश्वर रजक,कोषाध्यक्ष गोपाल केशरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।