मॉर्निंग वॉक पर निकले शेखपुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक सहित दो को बेकाबू बोलेरो ने रौंदा, डॉक्टर की मौत दो की हालत गंभीर

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
शेखपुरा : रविवार की अहले सुबह शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप एक बेकाबू बोलेरो वाहन ने मॉर्निंग वॉक पर निकले शेखपुरा जिला के प्रसिद्ध चिकित्सक 70 वर्षीय डॉ देवनन्दन प्रसाद सहित दो लोगों को रौंद डाला। घटना में चिकित्सक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक को इलाज हेतु स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर रहने के कारण उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया।घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करिहो गांव निवासी जगदीश यादव के 35 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई। सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक हर दिन की भांति शहर के कटरा चौक मौहल्ला स्थित अपने निवास से पैदल मॉर्निंग वॉक पर अपने एक सहयोगी भोला कुमार के साथ अरियरी थाना क्षेत्र के मनकौल गांव के खंधा की ओर जा रहे थे। तभी हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप हंसनगंज पोखर के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार में बोलेरो ने दोनो को रौंद डाला। घटना के बाद अनियंत्रित वाहन पोखर में जा गिरा। वाहन का चालक वाहन से कूदकर निकल भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को जब्त कर ली। प्रख्यात चिकित्सक की दुर्घटना में मौत की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। जबकि ठंड के बाबजूद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। बता दें कि मनकौल गांव के खंधा में उनका बड़ा फार्म हाउस था। वे हरदिन अहले सुबह लगभग 4 किलो मीटर दूर अपने फार्म हाउस पर मॉर्निंग वॉक करते पहुंचते थे और फिर वहां से घर वापस लौटते थे। उनके निधन पर जिले के दर्जनों चिकित्सकों ,जन प्रतिनिधियों ,विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।