नालंदा के राजगीर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिशन 2024 के लिए भर दिया हुंकार

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
राजगीर : नालंदा के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पटेल जयंती एवं पुण्यतिथि राजकीय समारोह सह जेडीयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह का आयोजन राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह,संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, नालंदा सांसद, कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, विधायक कौशल किशोर, डॉ जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, रणधीर कुमार सोनी, राहुल शर्मा, प्रदीप महतो उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल युवा मंच के प्रतिनिधि डॉक्टर राकेश रंजन ने किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात मंचासीन अतिथियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात मंच के माध्यम से अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संबोधित करते हुए कहां के मिशन 2024 में आप सबों को याद रखना है कि बिहार का बेटा लाल किला पर झंडा फहराए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने का प्रत्येक योग्यता रखते हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी उन्होंने कई कटाक्ष किया नरेंद्र मोदी के फोटो सेशन पर भी उन्होंने कहा कि अपनी माता से आशीर्वाद लेने का फोटो मंदिरों में पूजा करने का फोटो प्रचारित करवाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज धर्म संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है और नफरत की भावना पैदा की जा रही है जबकि हमारे नेता नीतीश कुमार सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं नीतीश कुमार के पास विजन है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास केवल खोखला घोषणा है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि 2024 आगामी लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीटों पर बीजेपी का सूपड़ा साफ करना है. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी मंच को संबोधित किया और उन्होंने भी नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनाने को लेकर कई बातें कहीं. मौके पर जदयू के नालंदा जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर पूर्व विधान पार्षद राजू यादव जेडीयू नेता राजीव रंजन पटेल, एवं इस कार्यक्रम में नालंदा के दूर-दूर से आए हुए सैकड़ों प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।