मैट्रिक परीक्षा पूरी जांच के साथ शांतिपूर्वक शुरू। परीक्षा के प्रथम दिन ,प्रथम पाली में ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पहुंचे।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे) प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो मे ही सिर्फ एक सेन्टर बनाया गया है । जहाँ पर पूरी जाँच के बाद परीक्षा सेन्टर मे प्रवेश करने की अनुमति दी जाती हैं । परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान या चिट पुर्जा ले जाने की मनाही थी बताते चलें कि परीक्षा के दौरान प्रथम पाली और पहले दिन ही पुलिस अधीक्षक जमुई और जिलाधिकारी जमुई दोनों जांच में पहुंच गए परंतु कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाया गया परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी जिस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरी तरह संतुष्ट हुए वहीं दूसरी अन्य बात सामने आ रही है कि शिक्षकों का हड़ताल भी इसमें बाधा नहीं बन रही है क्योंकि जिन शिक्षकों ने हड़ताल किया उसमें से कुछ शिक्षक जिनका की नाम एग्जाम ड्यूटी में लगा हुआ था उन्होंने आकर अपना योगदान दिया । प्रथम पाली में कुल 535 परीक्षार्थी थे जिसमें 519 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । वहीं दुसरी पाली में 530 परीक्षार्थियो मे 512 उपस्थित रहे जबकि 18अनुपस्थित. थे । प्रथम पाली में चकाई डूंमरी और सोनो तीन विद्यालयों का सेंटर पड़ा और परीक्षा हुआ वहीं दूसरी पाली में 12 विद्यालयों का सेंटर पड़ा है जिसमें महेश्वरी, पैरामटियाना , बुझारत , चरकापत्थर अगहरा ,सारेबाद, रकतरोहनिया ,बटिया, रजौन ,बाबूडीह ,चुरहैत,और केशोफरका विद्यालय का सेंटर यहां आया है । केंद्राधीक्षक मुनेश्वर यादव ने बताया कि परीक्षा चल रहा है कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है और शांतिपुर पर परीक्षा लेना ही हमारा उद्देश्य है । प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा में गडबडी करनेवाले की खैर नहीं।शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा करना मेरी चुनौती है । मौके पर बाल विकास परियोजना अमृता रंजन राजस्व पदाधिकारी गरीमा गीतिका मौजूद थी ।