मुंगेर में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली दर्जनों राउंड फायरिंग।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव मिश्रा ) पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस बल का संयुक्त ऑपरेशन हरिणमार थाना के दियारा इलाके में चलाया गया. दियारा इलाके में अपराधियों की मौजूदगी की सूचना के बाद छापामारी की गई. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में कुछ अपराधी जमा हैं तथा किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद पटना से एसटीएफ को बुलाया गया तथा एसटीएफ की मदद से ऑपरेशन चलाया गया. एसटीएफ और जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई. पुलिस ने भी फायरिंग का जवाब दिया. 2 घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. इस दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से एक हथियार मिला है. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर दियारा इलाके में अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस की दो टीमें हरिनमार थाना क्षेत्र के इलाके में अभी भी छापामारी कर रही हैं. गिरफ्तार अपराधी से मिले सुराग के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस अभी भी छापामारी कर रही है. इसमेंं ऑपरेशन को पुलिस अधीक्षक खुद कर रही थी. एसपी के साथ सदर एएसपी हरिशंकर कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआईओयू प्रभारी विनय सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार के अलावा जिला पुलिस बल और एसटीएफ के जवान कार्रवाई में शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ चल रही है तथा पुलिस और एसटीएफ की टीमें अभी भी छापामारी कर रही है.