कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में पटना चलने की अपील। 1 मार्च को पटना में होगी सम्मेलन ।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
अलीगंज( समर कुमार उर्फ भानु शेखर) 1 मार्च को पटना में आयोजित होने वाली जदयु के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर अलीगंज प्रखंड के दर्जनो गांव का दौरा कर जदयू अतिपिछडा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा ने कार्यकर्ताओ को सम्मेलन में चलने की अपील किया। उन्होंने अलीगंज बाजार में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विकास की सारी योजनाओं को उतार कर हर लोगों तक विकास की बयार पहुंचाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि आज गांव के महादलित टोला में भी बिजली-पानी नल जल के माध्यम से पहुंच रहा है। साथ ही मुखयमंञी सात निश्चय योजना से गांव की गलियों में ईट सोलिंग व पीसीसी कर चकाचक कर दिया गया है।उन्होंने ने कहा कि बिहार में विकास चौमुखी विकास हो रहा है।उन्होंने प्रखंड के अलीगंज,पुरसंडा,दरखा,हिलसा,नोनी,वारा,सोलहपुर,आढा सहित दर्जनो गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्यो की बखान करने के लिए प्रेरित किया और गांव में हो रहे विकास कार्यो को जन -जन तक पहुंच कर बतायें।उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं को 1मार्च को पटना चलने की अपील किया।मौके पर धर्मेद्र कुशवाहा, मुन्ना सिंह,विक्रम कुमार,मनोज कुशवाहा,अनिल कुमार, विकास ठाकुर,सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं मौजूद थे।