मन को ब्रह्म में लगा लो फिर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद उठा लो ऐसा कहना है आचार्य उदय भानु पांडे आज का ।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
सोनो (सरोज कुमार दुबे) प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के बलथर गांव में संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की माता शांति देवी द्वारा किए जा रहे कार्तिक उद्यापन से पूरे गांव का वातावरण 6 दिन से भक्तिमय बना हुआ है । आज कथा का अंतिम दिन है और आज माता तुलसी का विवाह होना है इस आध्यात्मिक कार्यो के संपादन करते हुए कथामृत पान करने हेतु उपस्थित विद्वान आचार्य पंडित उदयभानु पांडे महाराज द्वारा कहे जा रहे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने हेतु श्रद्धालुओं की बडी भीड़ उमड़ रही हैं । भब्य पंडाल में बने व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य के हरि कीर्तन पर श्रोता देर रात्रि तक भक्ति के अथाह सागर में गोता लगाते रहे उन्होंने सुखदेव जी महाराज के मुखारविंद से निकले श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस कलयुग में कृष्ण के विभिन्न रूपों और गुणों पर प्रकाश डाला। इनके श्रवण मात्र से सकल कष्टों का निवारण होता है और समस्त पापों से छुटकारा मिलता है । उन्होंने भगवान गोविंद की प्राप्ति के लिए श्रीमद् भागवत गीता को सर्वोत्तम साधन बताया और आज छठे दिन श्रीमद् भागवत कथा को बड़े ही सुंदर तरीके से उपस्थित भक्तों और श्रद्धालुओं को सुनाया । श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों का गुणगान करते हुए उन्होंने भगवान कृष्ण के समस्त कार्यो का बखान किया । और तुलसी विवाह का गीत भी गाए आओ मेरी सखियां मुझको सजा दो मुझको कन्हैया की दुल्हन बना दो आओ मेरी सखियां मुझको हल्दी लगा दो मुझको श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो और अंत में तुलसी माता की विवाह की बारात निकाली गई पूरे गांव में पालकी पर सवार करके बारात को घुमाया गया और फिर मंडप में ले जाकर शादी की रस्म पूरी की गई ।इस अवसर परिवार के लोगों के साथ विपिन कुमार सिंह, दिपक कुमार सिंह और गांव के लोग मौजूद थे ।