बिहार विधान परिषद निर्वाचन को लेकर मतदान दल के पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
2-नालंदा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन-2022 के निमित्त मतदान कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी मतदान कमिर्यो तथा माइक्रो ऑब्ज़र्वर का प्रथम प्रशिक्षण आज दो सत्रों में किसान कॉलेज बिहारशरीफ में दिया गया।
प्रथम प्रशिक्षण सत्र में ,पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3 को तथा द्वितीय सत्र में माइक्रो ऑब्ज़र्वर को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
सभी पदाधिकारियों कर्मियों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बारीकी से बताया गया तथा स्पष्ट रूप से भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान दल के कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण 25 मार्च को दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ प्रभात कुमार भी मौजूद थे।