बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू, 3 जिलों पटना, मुंगेर और अरवल से शुरू हुआ प्रथम चरण का कार्य

बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : संपूर्ण बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा. आपको बता दें कि प्रथम चरण में राज्य के शहरी क्षेत्र में सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कार्य एजेंसी ईईएसएल के साथ जुड़कर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है और कार्य शुरू कर दी गई है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए प्रथम चरण में राज्य के शहरी क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसमें बिहार में वर्तमान में पटना मुंगेर एवं अरवल शहर शामिल है. इसके बाद निकट भविष्य में अन्य जिलों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ होगा. जिसको लेकर सभी विद्युत आपूर्ति अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है.
आपको बताते चले कि आप अगर प्रीपेड मीटर को लगवाने को टाल रहे हैं तो आप कई मायनो में नुक्सान झेल सकते हैं. क्योंकि पहले की मीटर की अपेक्षा स्मार्ट मीटर लगवाना काफी फायदेमंद है. प्री–पेड मीटर लगने से पैसे के हिसाब से उपभोक्ता बिजली जलाएंगे.ऐसे में कोई अवैध रूप से कनेक्शन नहीं ले सकेगा और बिजली चोरी बंद हो जाएगी. साथ ही मीटर रीडरों को रूपये वसूली के लिए आपके घर आना जाना नहीं पडेगा. क्यूंकि एप से ही आपको अपनी खपत की एक एक मिनट की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में होगा.इस मीटर की खास बात यह कि, अगर आपको घर से बाहर जाना है तो आपको बिजली खपत का कोई टेंशन नहीं होगा. मीटर बंद करके कहीं तीर्थ–धाम या बाहर जा सकते हैं. नार्मल मीटर हमेशा चलता रहता है और उपभोक्ताओं की जेब प्रतिदिन कटती रहती ह.लेकिन प्री–पेड स्मार्ट मीटर को बंद कर देंगे तो कोई बिजली का बिल नहीं उठेगा. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य में बिहार में शुरू कर दिया गया.