बिहार में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ एक एसआई शहीद, चौकीदार की हालत नाजुक

सीतामढ़ी
जनादेश न्यूज़ बिहार
सीतामढ़ी : बिहार में अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय एक बार फिर से दिया है. सुशासन के रक्षक पर बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की है और पुलिस की हथियार धरी की धरी रह गई. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से है जहां शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की इस घटना में बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया है जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ की यह घटना मेजरगंज के कुंवारी गांव की है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के लिए गई पुलिस की टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को गोली लगी, गोली लगने से दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई वहीं चौकीदार गंभीर रूप से घायल है. पुलिस और तस्करों की इस मुठभेड़ में शराब तस्कर को भी गोली लगने की खबर है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर भी मारा गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि शेष है.
शराब तस्करों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ ने बिहार में एक बार फिर से शराब के गोरखधंधे को उजागर कर दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.