बिहार में कोरोना की स्थिति काफी भयावह वरिष्ठ पत्रकार की मौत, 2 दिन पूर्व मां का भी हुआ निधन

भागलपुर
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : बिहार में कोरोना की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है जिससे हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है.आम हो या खास गरीब हो या पैसे वाला हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ रहा है.बिहार में एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत कोरोना से एम्स अस्पताल में हो गया. आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण से वरिष्ठ पत्रकार और आकाशवाणी पटना के भागलपुर संवाददाता राम_प्रकाश_गुप्ता विगत 15 दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे और पिछले 1 सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे जिनका बुधवार को पटना एम्स में निधन हो गया. श्री गुप्ता लंबे समय से भागलपुर दैनिक जागरण में कार्यरत डिप्टी चीफ सब एडिटर के पद पर बैठे उन्होंने भागलपुर लोकल के लिए जिला प्रशासन बीट पर लंबे समय तक रिपोर्टिंग देकर थे और फिलहाल डेस्क पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार हम आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व उनकी मां का भी निधन हो गया था. वरिष्ठ पत्रकार राम प्रकाश गुप्ता के निधन पर बिहार की पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. पत्रकारों ने इनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. श्री गुप्ता एक अच्छे इंसान थे
लेकिन कोविड ने असमय लील लिया.
वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे.उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्मआहत हूं.उनका निधन बहुत ही दुखद है.उनके निधन से पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.