बाढ़ में फंसे थे डिप्टी सीएम सुशील मोदी,4 दिन बाद किया रेस्‍क्यू

पटना
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : बिहार की राजधानी में लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ के हालात हो गए हैं. पानी का स्तर लगातार बढ़ने के बाद सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी इसमें फंस गए. बताया जा रहा है कि वे पटना के राजेंद्र नगर इलाके में थे. वे पिछले चार दिनों से बढ़ते जलस्तर के बीच थे और फंस गए थे. बाद में एनडीआरएफ की टीम वहां पर पहुंची और नाव पर बैठा कर उन्हें किनारे पर छोड़ा. सूत्रों के अनुसार इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था.
पटना में अभी भी तेज बारिश हो रही है और लगातार इलाकों में पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. शहर में ही हजारों की संख्या में लोग अपने घरों में फंस गए हैं. ऐसे में एनडीआरएफ व अन्य आपदा प्रबंधन की टीमें युद्ध स्तर पर लोगों के रेस्‍क्यू का काम कर रही हैं.