पोषण माह के समापन पर डीडीयूजीकेवाई के छात्र छात्राओं ने मानव शृंखला बनाया

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सोमवार को जिला परियोजना क्रियान्वयन इकाई, शेखपुरा के कैम्पस में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत डीडीयूजीकेवाई एवं जीविका के कर्मियों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों को करवाया गया | राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शपथ, झाकियां और खाद्य समूह के बारे में जीविका की डीपीएम अनिशा द्वारा जानकारी दी गई। जिसके तहत मुख्यत: 10 खाद्य समूह हमारे एवं बच्चों के पोषण के लिए बहुत जरूरी है। इन 10 खाद्य समूह में पहला समूह अनाज व कंद मूल, दूसरा दाल व सब्जियां, तीसरा बादाम व बीज, चौथा दूध से बनी चीजें, पांचवां मांस व मछली, छठा अंडा, सातवां हरी पत्तेदार सब्जियां, आठवां पीले फल, नौंवा अन्य विभिन्न तरह के फल एवं दसवां अन्य विभिन्न तरह की सब्जियां हैं।साथ ही सभी लोगों को स्वछता से सबंधित हाथ धोने के सही तरीका बताया गया जिससे लोगों ने बहुत ही ध्यानपूर्वक सिखा और उससे कर के भी दिखाया | डीडीयूजीकेवाई के बच्चों ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतिम दिन सोमवार को “सही पोषण देश रौशन” के नारों के साथ मानव शृंखला का निर्माण किया |इसी दौरान पेंटिंग कार्यक्रम भी जीविका दीदियों के द्वारा किया गया जिसका प्रस्तुति यह था कि बच्चे के जन्म से एक घंटा के अंदर सिर्फ माँ का दूध छ: माह तक और छ: माह पुरे होने के बाद पूरक आहार को प्रदर्शित किया गया और समझाया गया |