प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया सिमरिया उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे/अबधेश कुमार सिंह) : सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरियात में सिकंदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव सिमरिया का औचक निरीक्षण करने पहुंच कर पैक्स चुनाव से संबंधित कार्य को लेकर। प्रधानाध्यापक विद्यासागर प्रसाद जो सीएल पर हैं ऐसा जानकारी मिलने पर उन्होंने रजिस्टर भी चेक किए ,जिससे वे संतुष्ट हुए फिर मध्यान भोजन का भी जांच किए रसोई घर में जाकर उन्होंने भोजन को भी देखा भोजन से संतुष्ट हुए, लेकिन रसोईघर की व्यवस्था पर उन्होंने खेद प्रकट किया ।इसकी सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए विद्यालय के रसोईघर की छत की दुर्दशा देखकर इसको जल्द निर्माण के लिए प्रधानाध्यापक को अविलंब मिलकर इसे निर्माण करने को कहा एवं इसके निर्माण के लिए किसी भी तरह की कठिनाई आने पर अपने सहयोग का भरपूर आश्वासन दिया ,साथ ही शौचालय का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें शौचालय बंद पाया जिसपर वे शिक्षकों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय अवधि में शौचालय का ताला खुला होना चाहिए बच्चे बच्चियों के हित को देखते हुए। जिससे विद्यालय के शिक्षकों ने गलती महसूस किया, चलते चलते पंचायत भवन के आगे सफाई का दिशानिर्देश वार्ड मेंबर प्रताप सिंह को देते हुए पेंशन से संबंधित कार्यों के लिए भी आकर मिलने को कहा।