पूर्व मंत्री और सांसद ने मृतक के परिजन को सौंपा आपदा का चेक,बोले गरीबों को मदद के लिए सरकार सदैव तैयार

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : नूरसराय प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व नालन्दा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने नूरसराय बाजार के बाल कृष्ण की पत्नी इन्दु देवी को आपदा प्रबंधन के तहत मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत कैफ लाख का चेक दिया बता दे कि बालकृष्ण पंडित की मौत कोरोना वाइरस के कारण 12 अगस्त को हो गई थी इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार गरीबो की मदद के लिए सदैव तैयार है चाहे कोई प्रकृति आपदा आये सड़क दुर्घटना हो उसके परिजन को मदद के तहत चार लाख रुपया देती है ताकि वो व्यक्ति जो दुनिया से चला गया उसके परिवार को वह पैसा दुख की घड़ी में काम आए. वही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को कैसे बेहतर से बेहतर काम हो सोचते रहते है उसी का नतीजा है बिहार आज तरक्की के रास्ते पर जा रहा है वही इस अवसर पर नालन्दा साँसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है बिहार में सभी वर्गों गरीब अमीर सभी लोगो का काम हो रहा है स्वास्थ व शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हो रही है इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद उपासना सिंह प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी उपप्रमुख संजय यादव बी डी ओ राहुल कुमार प्रखण्ड प्रमुख सोनी लाल विक्की कुमार पिंकू महतो सुनील दत्त अंधना पंचायत के पूर्व मुखिया रणधीर कुमार पूर्व प्रमुख राकेश कुमार जनार्धन चंद्रवंसी मनीष कुमार मुखिया रवि राम भूषण कुमार अरविन्द कुमार जितेन्द्र महतो आदि लोग उ