पाडो भदवरिया में चोरों ने सुभीत यादव के घर से हजारों की सम्पत्ति उड़ाई

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई ( संजय कुमार ) : बरहट थाना क्षेत्र के पाडो पंचायत के अंतर्गत भदवरिया गाँव में जब लोग गहरी नींद में सोये हुए थे,तो चोरों ने समय का फायदा उठाकर सुभीत यादव के बने पक्की मकान के पिछवाड़े खिड़की से ईट को हटाकर अंदर प्रवेश कर गया।इस बीच चोरों ने दो अन्य खिड़की के झरोखे से देखा जिसमें घर वाले सोयें हुए थे,उस रूम में प्रवेश नहीं किया।घर वाले सुभीत यादव ने बताया कि उस घर में छठ पूजा हुआ था इस लिये उस रूम कोई नहीं सोया था लेकिन दरबाजे पर माँ सोयी हुई थी।चोर अंदर घुस कर मेन दरबाजा को अंदर से बन्द कर दिया और आराम से घर में रखा रूपये,जेबरात और कीमती कपडा उठा कर ले गये और घर के ही पिछवाड़े बहियार में बक्सा,एवं अन्य कपडा फेंका हुआ पाया गया है।सुभीत यादव की पत्नी शिया देवी ने बताया कि सोमवार को अपने पोते के मुंड़न कराने हेतु देवघर जाना था,जिसकी तैयारी की सभी सामग्री 20,000/ नगदी,35,000/का जेबरात और लगभग 10,000 के कीमती कपडों को चोरों ने चोरी कर ली।वहीं घर वालों ने इस चोरी में संलिप्ता सुनील यादव पिता शंकर यादव साकिनः पाडो को नामजद अभियुक्त बनाया है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया और शंका के आधार पर पुछताछ के लिए गाँव के ही सुधीर यादव पिता अनुप यादव को थाना लेकर गये।
उपस्थित ग्रामीणों में लालू कुमार यादव,कार्तिक यादव,पप्पू यादव ने बताया कि सुनील यादव के द्वारा ही यह काम संभव है।वहीं थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि घटना स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया और पुछताछ के लिए एक व्यक्ति को लायें है,और बहुत जल्द ही इस चोरी में शामिल सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे।