नालंदा में गरीबी उन्मूलन के प्रति विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत तिउरी गांव के मध्य विद्यालय तिउरी में गरीबी उन्मूलन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया…जिसमें पैनल अधिवक्ता विरमनी कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक राजीव रंजन कुमार के द्वारा गरीबी उन्मूलन के प्रति वहां मौजूद लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई. विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह नालंदा जिला जज डॉ.रमेश चंद्र द्विवेदी के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे मंजूर आलम के निर्देशन में आयोजित की गई. विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर पैनल अधिवक्ता वीरमणि कुमार ने शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा गरीबी उन्मूलन के प्रति कई योजनाएं चलाई जा रही है इन योजनाओं का उद्देश्य होता है कि गरीबों को इसका लाभ मिले और गरीब लाभान्वित होकर खुशहाल हो सके.गरीबी उन्मूलन से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रति विधिक सेवा प्राधिकार भी उपर्युक्त उपाय सुनिश्चित रूप से करती है. इतना ही नहीं आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर भी शिविर में मौजूद लोगों को जानकारी दी गई और उन्हें लोक अदालत के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया.
कार्यक्रम को पीएलबी राजीव रंजन कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रामनंदन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सुरेंद्र मांझी, रामस्वरूप मांझी, लखन रविदास,सोहन कुमार, अजय कुमार उपेंद्र कुमार यादव, पवन कुमार, दुखन राम, किसुनदेव रविदास, धूपेंद्र सिंह, सत्यम कुमार के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.