नव युवक संघ के संयोजक ने लोगों को पढ़ाया मानवता का पाठ,झाझा रेफरल अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण गये दो व्यक्ति की जान

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई ( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) : झाझा नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने लोगों को मानवता का पाठ पढाया और अपनी कर्मठता एवं दिलेरी की इच्छा को प्रगट करते हुए झाझा निवासी बिनोद साव के परिजनों को बचाने को आगे आए ।
घटना शनिवार की शाम 6:00 बजे के करीब की है, जब झाझा डाक बंग्ला निवासी बिनोद साव के पक्के मकान में अचानक बिजली की करंट दौड़ गई।जिसकी चपेट में मकान मालिक की धर्मपत्नी 40 वर्षीय सरिता देवी एवं दोनों बेटी नीलम कुमारी 18 वर्ष और सोनाली कुमारी 13 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गयी।जिसकी सूचना बगलगीर ने दूरभाष पर नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ को दिया।सूचना मिलते ही श्री राठौड़ एवं अन्य के द्वारा अलग-अलग संसाधनों से झाझा सरकारी अस्पताल लाया गया।वहीं श्री राठौड़ अपने मारुति से नीलम एवं परिजनों को लेकर अस्पताल पहुँचे।सरकारी अस्पताल पहुँचाने के क्रम में 13 वर्षीय सोनाली कुमारी ने अपना दम तोड़ दिया।सरिता देवी पति बिनोद साव की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर साहब ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया,परन्तु सरिता देवी ने भी अस्पताल पहुचते पहुचते दम तोड़ दिया ।बड़ी बेटी नीलम कुमारी का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में चल रहा है,जो अभी खतरे से बाहर हैं।
नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने लोगों को बताया कि स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण दो-दो झाझा वासियों की मौत हो गई।समाजसेवी श्री राठौड़ ने इस घटना की जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कर विधि सम्मत कारवाई करने की माँग जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से की है ।ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना ना घटे।उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से मृतकों के परिजन को दस लाख रुपये और बडी बेटी नीलम कुमारी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।