नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक राजेश कुमार मिश्रा ने छात्राओं के बीच किया स्कूली बैग का वितरण

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : तारापुर प्रखंड के विषय रामपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामपुर, उत्क्रमित विद्याल रामपुर और उच्च विद्यालय रामपुर में सुकन्या समृद्धि योजना की एक पहल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना को सफल बनाने के लिए छात्राओं को पढ़ाई में हौसला बढ़े इसके लिए नवयुवक सेवा संघ के द्वारा आज स्कूली बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुवक सेवा संघ के रामपुर पंचायत अध्यक्ष मोo अनवर ने किया जिसका संचालन संघ के प्रवक्ता मनोज कुमार रघु कर रहे थे . मुख्य अतिथि नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह लोकप्रिय समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा मौजुद थें।सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा बालिका के शिक्षा के बगैर देश का विकास असंभव है जब तक बालिका पढ़ेगी नहीं तब तक हमारा समाज और परिवार शिक्षित नहीं बन सकेगा श्री मिश्र ने कहा की बालिकाओं को पढ़ने में जितना भी मदद चाहिए हर संभव मदद एवं सहयोग किया जाएगा . श्री मिश्रा ने अभिवावक से अपील किया कि छात्राओं को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है मुख्य अतिथि ने तीनो विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योति कुमारी मो मंजर अख्तर मो अबरार आलम को अंग वस्त्र डायरी कलम भेंट कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने 345 छात्राओं के बीच स्कूली बैग वितरण किया गया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षिका फरहत जहां गायत्री कुमारी इंद्रा इंद्राणी शिक्षक मोहम्मद मुसरत जहां मो इम्तियाज अहमद, तालीम मरकज, शगुफ्ता प्रवीण टोला सेवक विकास कुमार नवयुवक सेवा संघ के असरगंज युवा अध्यक्ष मो हेमजा तारापुर प्रखंड अध्यक्ष मो अफरोज उर्फ टुन्ना मो लालू तारापुर युवा राजद अध्यक्ष मो अंजार मो मजहर मो कयूम अमरेश कुमार अंकुश कुमार बाबुल कुमार आलोक वर्मा अशोक वर्मा इत्यादि सैकड़ों लोग एवं नवयुवक सेवा संघ के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें।