दुकानदार के साथ मारपीट को लेकर बाजार बंद व सड़क जाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (धीरज कुमार सिंह) : बरहट थाना क्षेत्र के पाडो चौक में एक चाय दुकानदार को उधार मांगना महंगा पड़ गया। पैसा मांगते ही दबंगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। मामले को बढ़ता देख और आसपास के दुकानदार के जमा होते ही सभी युवक भाग खड़े हुए। मामला शुक्रवार के शाम उस वक्त घटी जब चाय दुकानदार कार्तिक यादव अपने दुकान पर ग्राहकों को चाय दे रहा था। उसी समय एकटरवा निवासी श्री यादव व प्रदीप यादव उसके दुकान पर आए और दो चाय पिलाने को बोला चाय पीने के बाद दुकानदार ने प्रदीप यादव से पैसे देने को कहा। प्रदीप यादव ने जैसे ही 10 रूपया दिया उक्त दुकानदार ने पिछला बकाया पैसे भी देने को कहा, पिछला बकाया पैसा मांगते ही प्रदीप यादव को बुरा लगा उसने तुरंत 2000 का नोट निकालकर दुकानदार को दिया और कहा काट लो उधार पैसा। दुकानदार ने तुरंत पैसा काट लिया। कुछ देर बाद प्रदीप यादव श्री यादव अपने दर्जनभर सहयोगी के साथ दुकान पहुंचे और कार्तिक यादव को दुकान से खींच कर मारपीट करने लगा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित दुकानदार ने अपने सहयोगीयों के साथ देर शाम ही बरहट थाना पहुंचकर थाना अध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। और अपने आवेदन में उन्होंने एकटरवा गांव के छह लोगों पर सनहा दर्ज कराई जिसमें, प्रदीप यादव पिता महादेव यादव, श्री यादव पिता गणेश यादव, रोहित यादव व धीरेंद्र यादव दोनों पिता नुनेश्वर यादव, इन लोगों को नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना अध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। बरहट थाना अध्यक्ष मामले की जांच पड़ताल शुरू की ही थी। की शनिवार को दोपहर में दोबारा दुकानदार के साथ मारपीट करने के बाद उक्त पांडौ बाजार के सभी दुकानदार ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। और जमुई लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग 333 पर रोड जाम कर दिया था। सूचना मिलते ही बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।
बरहट थाना अध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है आगे की कार्रवाई जारी है थाना अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि किसी भी समस्या का निदान के लिए रोड जाम करना एकमात्र समाधान नहीं है बल्कि लोग कानून से सीधा संपर्क स्थापित करके भी न्याय ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।